1 अप्रैल से महंगे हो जाएंगे सभी फोन/ Smartphone price increase from 1st April .

जीएसटी परिषद.... मोबाइल पर टैक्स 12 से बढ़कर 18 फ़ीसदी:
1 अप्रैल से मोबाइल फोन 6 फ़ीसदी महंगे हो जाएंगे। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की 39 वीं बैठक में मोबाइल फोन पर जीएसटी 12 से 18 फ़ीसदी करने का फैसला किया गया। वही, हाथ या मशीन से बनी, हर तरह की माचिस पर जीएसटी 12 फ़ीसदी कर दिया गया है।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने परिषद की बैठक के बाद बताया। कि अभी मोबाइल और इसके स्पेसिफाइड पुरुषों पर जीएसटी दर 12 फ़ीसदी है।परिषद ने दोनों पर जीएसटी बढ़ाकर 18 फ़ीसदी करने पर सहमति दी है। 

विमानों की मरम्मत और कल पुर्जों के रख-रखाव पर जीएसटी पांच फ़ीसदी:
देश में हवाई जहाज रखरखाव, मरम्मत और ओवरहालिंग (एमआरओ) सेवा को बढ़ावा देने के लिए जीएसटी दर 18 से हटाकर 5 फ़ीसदी कर दी है। साथ ही, उन्हें पूर्ण इनपुट टैक्स क्रेडिट की भी सुविधा दी जाएगी। सभी फैसले 1 अप्रैल 2020 से प्रभावी होंगे।

छोटे कारोबारियों को राहत:
बैठक में जीएसटी भुगतान में देरी पर 1 जुलाई से टैक्स पर प्याज लगाने की बात की गई है। वही,दो करोड़ तक के कारोबार करने वाले को वित्त वर्ष 2018 और 2019 के सालाना रिटर्न दाखिल करने में देरी पर लगने वाले शुल्क से छूट दी गई है।5 करोड तक सालाना टर्नओवर वाले को 2018 19 के लिए वितरण समाधान की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30 जून 2020 कर दिया गया है।


इतना महंगा होगा मोबाइल फोन:
1 अप्रैल से ₹10000 के फोन पर लगने वाली सभी जीएसटी के साथ 11200 की जगह 11800 रुपए देने पड़ेंगे।₹20000 की कीमत वाले स्मार्टफोन के लिए जहां पहले ₹2400 जीएसटी के साथ ₹22400 देने होते थे अब ₹23600 अदा करने होंगे

Reactions

Post a Comment

0 Comments