श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व इस साल 11 और 12 अगस्त को दो दिन मनाया जा रहा है। मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को रात 12:00 बजे रोहणी नक्षत्र में हुआ था। चूंकि उदया तिथि की अष्टमी 12 अगस्त को है ऐसे में गृहस्थ लोग 12 अगस्त 2020 (बुधवार) को ही जन्माष्टमी व्रत और जन्मोत्सव मनाएंगे। वहीं साधु-सन्याशी और शैव सम्प्रदाय के लोग 11 अगस्त को जन्माष्टमी मना सकते हैं। कोरोना महामारी संकट को देखते हुए मथुरा में इस साल जन्मस्थान मंदिर में 10 अगस्त, सुबह 10 बजे से 13 अगस्त को शाम 5 बजे तक दर्शनार्थियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। बाकें बिहारी मंदिर समेत अन्य प्रमुख मंदिरों में भक्तों का प्रवेश नहीं होगा।
अन्य सभी पर्वों की तरह जन्माष्टमी के मौके पर भी लो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामना संदेश, जन्माष्टमी इमेज, हैप्पी जन्माष्टमी शायरी आदि भेजकर एक-दूसरे को बधाई देते हैं। कोरोना संटक महामारी के दौरान एक-दूसरे के हाल जानने का भी यह जरिया हो सकता है। हम आपके लिए कुछ चुनिंदा जन्माष्टमी इमेज और संदेश लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने करीबियों को शेयर कर सकते हैं-
Happy janmashtami status in hindi 2020
janmastmi status
(1) माखन चुराकर जिसने खाया
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का पाठ दिखाया
janmastmi 2020 status
(2) पीला कपड़ा किया है धारण
मोर मुकुट भी पहना हैं
नृत्य करे संग गोपियों के
मुरली इनका गहना हैं
जय जय श्री राधे कृष्णा
janmastmi status
(3) गोकुल में हैं जिनका वास,
गोपियों संग जो करे रास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे हमारे किशन कन्हैया
Happy janmastmi status 2020
(4) लोगो की रक्षा करने
एक उंगली पर पहाड़ उठाया
उसी कन्हैया की याद दिलाने
जन्माष्टमी का पावन दिन आया
happy janmastmi status
(5) नन्द का दुलारा, देवकी का प्यारा
यशोदा की आँख का तारा
जय हो तेरी गोकुल के ग्वाला
पीड़ा हरो हम सबकी
यह विनती है हम सबकी
अब तो दर्श दिखाओ भगवन
जय हो जय नटखट नन्द लाला
वृन्दावन का यारा
तेरी सदा ही जय जय कारा !
janmastmi kb h 2020 status
(6) मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है
पतवार के बिना हे, मेरी नाव चल रही है,
बस होता रहे हमेशा, जो कुछ भी हो रहा हैं
janmastmi day status
(7) पलकें झुकें , और नमन हो जाए…….!!
मस्तक झुके, और वंदन हो जाए……!!
ऐसी नज़र, कंहाँ से लाऊँ, मेरे कन्हैया
कि आपको याद करूँ और आपके दर्शन हो जाए..!!
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये
shree krishna janmastmi status
(8) पल पल हर पल तुमको पुकारू
जनम जनम से बाट निहारु
कर दे कृपा तोपे तन मन वारू
अपने बाग का फूल समझ कर
प्रेम करो कृष्णा प्रेम करो कृष्णा..
happy krishna janmastmi status
(9) मेरा आपकी कृपा से,
सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया,
मेरा नाम हो रहा है|
पतवार के बिना हे,
मेरी नाव चल रही है,
बस होता रहे हमेशा,
जो कुछ भी हो रहा हैं
krishna janmastmi status 2020
(10) माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
ख़ुशी मनाओ उनके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
Jay shri krishna status
(11) आओ मिलकर सजाये नन्दलाल को,
आओ मिलकर करें उनका गुणगान!
जो सबको राह दिखाते हैं,
और सबकी बिगड़ी बनाते हैं!
शुभ जन्मआष्ट्मी!
Shri krishna janmashtami status
(12)जन्माष्टमी के इस अवसर पर,
हम ये कामना करते हैं कि श्री कृष्ण की कृपा आप पर,
और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे।
HAPPY birthday krishna status
(13) बाल रूप है सब को भाता माखन चोर वो कहलाया है,
आला आला गोविंदा आला बाल ग्वालों ने शोर मचाया है,
झूम उठे हैं सब ख़ुशी में, देखो मुरली वाला आया है,
कृष्णा जन्माष्टमी की बधाई!
Radheshyam status
(14) राधे -राधे जपो चले आएंगे बिहारी,
आएंगे बिहारी चले आएंगे बिहारी।
राधे – राधे।
Janmashtami status
(15) माखन का कटोरा, मिश्री का थाल,
मिटटी की खुशबु, बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद कन्हैया का प्यार
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार
Janmashtami special status
(16)प्रेम से कृष्णा का नाम जपो
दिल की हर इच्छा पूरी होगी
कृष्ण आराधना में इतना लीन हो जाओ
उनकी महिमा, जीवन खुशहाल कर दे
Happy janmashtami status
(17) कन्हैया की महिमा कन्हैया का प्यार
कन्हैया में श्रद्धा कन्हैया से संसार
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार
बोलो राधे राधे।
Enjoy janmashtami status
(18) लोगो की रक्षा करने
एक उंगली पर पहाड़ उठाया
उसी कन्हैया की याद दिलाने
जन्माष्टमी का पावन दिन आया
happy krishna janmastmi status
(19) गाय का माखन, यशोधा का दुलार,
ब्रह्माण्ड के सितारे कन्हैया का श्रृंगार।
सावन की बारिश और भादों की बहार,
नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार।
Janmashtami wishes status
(20) देखो फिर कृष्ण जन्माष्टमी आयी हैं,
माखन की हांडी ने फिर मिठास बड़ाई हैं
कान्हा की लीला हैं सबसे प्यारी,
वो दे तुम्हे दुनिया भर की खुशिया सारी
Shri krishna birthday status
(21) गोकुल में जिसने किया निवास,
उसने गोपियों के संग रचा इतिहास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे है हमारे कृषण कन्हैया!
शुभ जन्मआष्ट्मी!
Pyar bhara janmashtami status
(22) कान्हा रे थोड़ा सा प्यार दे,
चरणों में बैठा के तार दे…
जय श्री कृष्ण
Love birthday krishna status
(23) कृष्णा जिनका नाम गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्णा भगवान् को हम सब का प्रणाम,
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभ कामनाएँ।
Janmashtami special status
(24) हरे कृष्ण हरे कृष्ण!
कृष्णा कृष्णा हरे हरे !!
हरे राम हरे राम !
राम राम हरे हरे !!!
श्री कृष्ण जन्माष्टमी
Happyday status
(25) रूप बड़ा प्यारा है,
चेहरा बड़ा निराला है बड़ी से बड़ी मुसीबत को
कन्हैया जी ने पल भर में हल कर डाला है!!
हैप्पी जन्माष्टमी
Krishna janmashtami status
(26) मुरली मनोहर ब्रिज के धरोहर,
वह नंदलाल गोपाला है,
बंसी की धुन पर सब दुख हरनेवाला,
मुरली मनोहर आने वाला है!!
हैप्पी जन्माष्टमी
Enjoy status
(27) हमारे दुलारे वही सबसे प्यारे,
माखन के लिए झगड़ जाए,
गोपियां देखकर आकर्षित हो जाए,
लेकिन सबके रखवाले,
तभी तो सब के दुलारे
हैप्पी जन्माष्टमी कन्हैया
0 Comments