Paryushan Parv Images 2021

Paryushan Parv Images 2021
जैन धर्म में दशलक्षण पर्व का बहुत महत्व है। दशलक्षण पर्व के दौरान जिनालयों में धर्म प्रभावना की जाएगी। दिगंबर जैन समाज में पयुर्षण पर्व/ दशलक्षण पर्व के प्रथम दिन उत्तम क्षमा, दूसरे दिन उत्तम मार्दव, तीसरे दिन उत्तम आर्जव, चौथे दिन उत्तम सत्य, पांचवें दिन उत्तम शौच, छठे दिन उत्तम संयम, सातवें दिन उत्तम तप, आठवें दिन उत्तम त्याग, नौवें दिन उत्तम आकिंचन तथा दसवें दिन ब्रह्मचर्य तथा अंतिम दिन क्षमावाणी के रूप में मनाया जाएगा।
आइए जानते हैं दशलक्षण के दस पर्व का महत्व :-
---------------------------------------
यह भी देखें⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️
--------------------------------------------------------
paryushan parv
paryushan parv 2021
das lakshan parv
jain paryushan parv 2021
jain paryushan parv
digambar jain paryushan parv 2021
parv paryushan
jain parv
dus lakshan parv
paryushan parv 2021
paryushan parv in hindi
paryushan parv jain
1. क्षमा- सहनशीलता। क्रोध को पैदा न होने देना। क्रोध पैदा हो ही जाए तो अपने विवेक से, नम्रता से उसे विफल कर देना। अपने भीतर क्रोध का कारण ढूंढना, क्रोध से होने वाले अनर्थों को सोचना, दूसरों की बेसमझी का ख्याल न करना। क्षमा के गुणों का चिंतन करना।
Paryushan Parv Images 2021
2. मार्दव- चित्त में मृदुता व व्यवहार में नम्रता होना।
Paryushan Parv Images 2021
3. आर्जव- भाव की शुद्धता। जो सोचना सो कहना। जो कहना सो करना।
Paryushan Parv Images 2021
4. सत्य- यथार्थ बोलना। हितकारी बोलना। थोड़ा बोलना।
मन में किसी भी तरह का लोभ न रखना। आसक्ति न रखना। शरीर की भी नहीं।
Paryushan Parv Images 2021
6. संयम- मन, वचन और शरीर को काबू में रखना।
Paryushan Parv Images 2020
7. तप- मलीन वृत्तियों को दूर करने के लिए जो बल चाहिए, उसके लिए तपस्या करना।
Paryushan Parv Images 2020
8. त्याग- पात्र को ज्ञान, अभय, आहार, औषधि आदि सद्वस्तु देना।
Paryushan Parv Images 2020
9. अकिंचनता- किसी भी चीज में ममता न रखना। अपरिग्रह स्वीकार करना।
Paryushan Parv Images 2020
10. ब्रह्मचर्य- सद्गुणों का अभ्यास करना और अपने को पवित्र रखना।
Paryushan Parv Images 2020
---------------------------------------------------------------
यह भी देखें⬇️⬇️⬇️⬇️
--------------------------------------------------------------
2 Comments
बहुत अच्छे सर जी ऐसे ही हमारी सुभकमनाए आपके साथ है
ReplyDeleteजय जिनेन्द्र
Jai jinendra sir bss aap sport karte the or chandababa ka aashirvad bna rhe bsss
DeleteThankyou🙏🙏🙏🙏🙏🙏