"जय श्री राम 🙏🙏
रामलीला के सारे किरदारों हमारे व्यवहार में झलकते हैं"
राम हमारे गौरव के प्रतिमान हैं
राम हमारे भारत की पहचान हैं
राम हमारे घट-घट के भगवान हैं
राम हमारी पूजा हैं अरमान हैं
राम हमारे अंतरमन के प्राण हैं
मंदिर-मस्जिद पूजा के सामान हैं
राम हुआ है नाम लोकहितकारी का
रावण से लड़ने वाली खुद्दारी का
"अयोध्या,
सहमी हुई है
फिर एक बार
उम्र के इस पड़ाव में
इम्तिहान से गुजरने को
मजबूर है..."
सहमी हुई है
फिर एक बार
उम्र के इस पड़ाव में
इम्तिहान से गुजरने को
मजबूर है..."
""मैं हरिश्चंद्र की हिंदी
ग़ालिब की उर्दू हूँ
पतंग अत्फाल की
कागज़ की कश्ती हूँ
रातों के जुगनू
शबनम की बूँद हूँ
रातरानी की चाँदनी
सूरजमुखी की धूप हूँ
पुरुषोत्तम 'राम'
'कृष्ण' का अवतार हूँ
'राणा' का भाला
'मनु' की तलवार हूँ
'कर्ण' का दान
'पन्ना' का बलिदान हूँ
'सीता' का स्वाभिमान
'जीजा' का अभिमान हूँ
ग़ज़ल 'गोरखपुरी'
छंद 'निराला' हूँ
चुनर भवानी की
दरगाह की माला हूँ
अयोध्या की नगरी
मक्का की गली हूँ
लहू संग महकती
कश्मीर की कली हूँ""
'नेताजी' की टोपी
'गाँधी' का खद्दर हूँ
मस्ज़िद की ईंट
शिवलिंग का पत्थर हूँ
चौराहे तिरंगे बेचती
अम्मा की लाठी हूँ
मेरा 'कलाम' सा मज़हब
मैं हिन्दुस्तान की माटी हूँ
ग़ालिब की उर्दू हूँ
पतंग अत्फाल की
कागज़ की कश्ती हूँ
रातों के जुगनू
शबनम की बूँद हूँ
रातरानी की चाँदनी
सूरजमुखी की धूप हूँ
पुरुषोत्तम 'राम'
'कृष्ण' का अवतार हूँ
'राणा' का भाला
'मनु' की तलवार हूँ
'कर्ण' का दान
'पन्ना' का बलिदान हूँ
'सीता' का स्वाभिमान
'जीजा' का अभिमान हूँ
ग़ज़ल 'गोरखपुरी'
छंद 'निराला' हूँ
चुनर भवानी की
दरगाह की माला हूँ
अयोध्या की नगरी
मक्का की गली हूँ
लहू संग महकती
कश्मीर की कली हूँ""
'नेताजी' की टोपी
'गाँधी' का खद्दर हूँ
मस्ज़िद की ईंट
शिवलिंग का पत्थर हूँ
चौराहे तिरंगे बेचती
अम्मा की लाठी हूँ
मेरा 'कलाम' सा मज़हब
मैं हिन्दुस्तान की माटी हूँ
''जिन्होंने राम के अस्तित्व को नकार कर सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दिया था, वो Temple Run खेल रहे और जो प्रभु राम के नाम पर वोट लेकर सत्ता के महलों में पहुंच गए, वो कोर्ट का इंतजार कर रहे। ""
||अब न प्रतीक्षा का एक पल कटे
दृष्टि किसी की ना पथ से हटे,
पथ चंदा का देखे चकोर सजनी
राम आवे अवध की ओर सजनी।
!!सियावर रामचंद्र जी की जय||
दृष्टि किसी की ना पथ से हटे,
पथ चंदा का देखे चकोर सजनी
राम आवे अवध की ओर सजनी।
!!सियावर रामचंद्र जी की जय||
||अब न प्रतीक्षा का एक पल कटे
दृष्टि किसी की ना पथ से हटे,
पथ चंदा का देखे चकोर सजनी
राम आवे अवध की ओर सजनी||
दृष्टि किसी की ना पथ से हटे,
पथ चंदा का देखे चकोर सजनी
राम आवे अवध की ओर सजनी||
सुंदर गीत
पथरीली राहों पर
भीगी पलकें बिछाए
धूल के गुबार को
एक टक निहारती..
स्वर्णिम लश्कर के
कदमों की चाप से
हृदय की उठती गिरती
धड़कनों को संवारती
अश्रुओं के लुढ़कते
मोतीयों से सरयु के
मटमैले जल को
निर्मल निखारती
बावरी सी अयोध्या
अल्हड़ नवयौवना सी
प्रणय रस के रंगों से
आज सराबोर है...
हवाओं में घुलता संगीत,
सोन चिरैयों का कलरव
आसमा के आर पार खिंचे
इंद्रधनुष की प्रत्यंचा से
आज तीनों लोक में
उठता नव जय शोर है...
तक धिन्ना धिक
मृदंग की मधुर थाप पर
हौले हौले कदमों से
व्याकुल हृदय आंगन में
अब नाचता मन मोर है..
रूठे हुए राम को
घर आता देख कर
सकुचाई सी अयोध्या
आज भाव विभोर है....
धूल के गुबार को
एक टक निहारती..
स्वर्णिम लश्कर के
कदमों की चाप से
हृदय की उठती गिरती
धड़कनों को संवारती
अश्रुओं के लुढ़कते
मोतीयों से सरयु के
मटमैले जल को
निर्मल निखारती
बावरी सी अयोध्या
अल्हड़ नवयौवना सी
प्रणय रस के रंगों से
आज सराबोर है...
हवाओं में घुलता संगीत,
सोन चिरैयों का कलरव
आसमा के आर पार खिंचे
इंद्रधनुष की प्रत्यंचा से
आज तीनों लोक में
उठता नव जय शोर है...
तक धिन्ना धिक
मृदंग की मधुर थाप पर
हौले हौले कदमों से
व्याकुल हृदय आंगन में
अब नाचता मन मोर है..
रूठे हुए राम को
घर आता देख कर
सकुचाई सी अयोध्या
आज भाव विभोर है....
राम मंदिर बनाने का सपना पूरा हुआ,
पर इंसान बनने-बनाने का सपना अभी अधूरा है.
राम हमारे भारत की पहचान हैं
राम हमारे घट-घट के भगवान हैं
राम हमारी पूजा हैं अरमान हैं
राम हमारे अंतरमन के प्राण हैं
मंदिर-मस्जिद पूजा के सामान हैं
राम हुआ है नाम लोकहितकारी का
रावण से लड़ने वाली खुद्दारी का
Ram Mandir Shayar in Hindi
हे राम, कहाँ यह समय
कहाँ तुम्हारा त्रेता युग,
कहाँ तुम मर्यादा पुरुषोत्तम
और कहाँ यह नेता युग.
Ram Mandir Ayodhya Status in Hindi
हर हृदय में राम मंदिर बनायेंगे,
पूरी दुनिया को धर्म का पाठ पढ़ाएंगे.
राम लो जिसने अपने हृदय में बसा लिया है,
उसने अपने जीवन को धन्य बना लिया है.
उसने अपने जीवन को धन्य बना लिया है.
राम ही जीवन के आधार है,
राम के बिना सब बेकार है.
जिभ्या-वाणी अर्थवती हो गयी लगी जब जपने राम.
0 Comments