Durga Maa Image | दुर्गा मां इमेज
![]() |
durga maa image |
मां दुर्गा इमेज
______________
![]() |
durga maa image |
____________________________________________
यह भी पढे⬇️⬇️⬇️
मन उपवन के फूल माँ तुमको चढ़ाऊँ कैसे
हमतो पहाड़ों की गुफ़ाओं में तुमको ही ढूँढा करते हैं
हो माँ तुमको ही ढूँढा करते हैं
कहाँ छुप गई है मैया हमारी,कहाँ खोगई है माँ ममता तुम्हारी
चैन नहीं बैचैन मेरा मन में लगन है कि दर्शन हो तेरा
ढूँढूँ कहाँ आजा तू माँ हमतो पहाड़ों की गुफ़ाओं में
तुमही को ढूँढा करते हैं
करदो माँ पूरी इच्छा हमारी,सदियों से रोए माँ अँखियाँ हमारी
आजा तू माँ ढूँढूँ कहाँ । हम तो पहाड़ों की ……………
टेढ़ी डगर है माँ लम्बा सफ़र है
तेरा हाथ सर पे माँ हमें क्या फ़िकर है
आजा तू माँ ढूँढूँ कहाँ हमतो पहाड़ों की गुफ़ाओं में
तुमही को ढूँढा करते हैं हो माँ तुमही को ढूँढा करते हैं
![]() |
दुर्गा मां इमेज |
![]() |
दुर्गा मां इमेज |
*********************************************
![]() |
maa durga photo |
माता की भेंट
____________________________________________
यह भी पढे⬇️⬇️⬇️
![]() |
navratri images |
माँ मेरी विपदा दूर करो, माँ मेरी विपदा दूर करो
तेरी शरण में अाया हूँ , आकर मेरे कष्ट हरो
![]() |
durga maa image for facebook |
तू ही अम्बे काली है
दुखड़े हरने वाली है
चरण पड़े की लाज रखो माँ मेरी विपदा दूर करो
![]() |
durga maa image for whatsapp status |
भक्तो ने तुझे पुकारा है
तूने दिया सहारा है
विनती पे मेरी ध्यान धरो माँ मेरी विपदा दूर करो
![]() |
durga picture |
शरण तुम्हारी आये है
इस जग के ठुकराये है
पाप ताप सन्ताप हरो माँ मेरी विपदा दूर करो
![]() |
durga picture |
*********************************************
![]() |
jai mata di photo |
शंकर बने भरतार, भरतार अम्बे रानी ।
देसरा सुहाग माता, सीताजी को देना ।
राम बने भरतार-भरतार अम्बे रानी ।
तीसरा सुहाग माता लक्ष्मी को देना ।
विष्णु बने भरतार-भरतार अम्बे रानी ।।
चौथा सुहाग माता गायत्री को देना ।
ब्रहृ बने भरतार-भरतार अम्बे रानी ।।
पाँचवा सुहाग माता राधा को देना ।
कृष्ण बने भरतार-भरतार अम्बे रानी ।।
छटवां सुहाग माता अनुसुइया को देना ।
ऐसा सुहाग माता हमको भी देना ।
फूले-फले परिवार-परिवार अम्बे रानी
____________________________________________
0 Comments