150+ motivational shayari | Motivational Shayari in Hindi
![]() |
Motivational Shayari in Hindi |
हौसलों को पंख तू देना तनिक
उम्मीदों की खिड़कियां उधार दे
दीप कुछ आशाओं के जगमग जगह
राह में नित्य कोशिश से उछालो दे
READ ALSO THIS (यह भी पढ़ें) ⬇️⬇️⬇️
Best Top Hindi Attitude Status
Positive Attitude Status
mom and dad status
हीरे को परखना है तो
अंधेरे का इंतजार करिए
धूप में तो कांच के टुकड़े भी चमकने लगते हैं
![]() |
Motivational Shayari in Hindi for whatsapp |
जिंदगी में कठिनाइयां आए
तू उदास ना होना
क्योंकि कठिन रोल हमेशा
अच्छे अभिनेता को दिए जाते हैं
संघर्ष में आदमी अकेला होता है'
सफलता में पूरी दुनिया उसके साथ होती है
![]() |
Motivational Shayari for facebook |
असफलता नामक बीमारी को
मारने के लिए विश्वास और
कड़ी मेहनत सबसे अच्छी दवा है
मैदान में हारा हुआ
इंसान फिर से जीत सकता है
लेकिन मन से हारा हुआ
इंसान कभी नहीं जीत सकता
![]() |
Motivational Shayari in Hindi |
जिंदगी में क्या होगा
यह सोचकर समय बर्बाद मत करिए
अगर कुछ भी नहीं मिला तो एक नया अनुभव मिलेगा
एक दिन आप अपने आप से जरूर
शिकवा करोगे जिंदगी सामने थी और अब दुनिया में उलझे रही
![]() |
Motivational Status in hindi |
अच्छे और पक्के यादव से की गई
मेहनत कभी असफल नहीं होती
जिस पर यह दुनिया हसी है
उसी ने इतिहास रचा है
![]() |
Motivational Status for facebook |
यह वह दौर है साहब
जहां पर इंसान गिरे तो हंसी आ जाती है
और मोबाइल गिरे तो जान निकल जाती है
जब भी आपका हौसला
आसमान में जाएगा तो यकीन मानिए
कोई पर काटने जरूर आएगा
![]() |
Motivational Status for whatsapp |
जिंदगी में कभी अपने हुनर पर
घमंड मत करना क्योंकि पत्थर जब पानी में गिरता है
तो अपने वजन से ही डूब जाता है
होने के लिए उम्र पड़ी है
नजर उठाओ सामने जिंदगी कड़ी है
अपनी हंसी को होंठो से ना जाने देना
क्योंकि आपकी मुस्कुराहट के पीछे दुनिया पड़ी है
![]() |
Motivational Status images |
जिंदगी की लड़ाई में हमेशा
तेज और शक्तिशाली व्यक्ति ही नहीं जीता'
जीता वह है जो यह सोचता है कि वह जीत सकता है
READ ALSO THIS (यह भी पढ़ें) ⬇️⬇️⬇️
Best Top Hindi Attitude Status
Positive Attitude Status
mom and dad status
कदम दर कदम चलो ऐसे कि निशान बन जाए
काम करो ऐसा कि पहचान बन जाए
जिंदगी तो सब काट लेते हैं मगर
जिंदगी जियो ऐसे कि मिसाल बन जाए
Abhi to baaz ki asli uddan baki hai, Ab hi to aapka immtihan baki hai, Abhi tak to aapne jammi dekhi hai, Ab hi to pura aasmaan baki hai.
![]() |
Motivational shayari images |
जो हो गया उसे सोचा नहीं करते
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते
हासिल उन्हें होती है मंजिल
जो वक्त हालात पर रोया नहीं करते
Mehnat Lagti hai Sapno Ko Sach Banane Mein,
Housla Lagta hai Bulandio Ko Pane Mein,
Barso Lagte Hai Zindagi Bnane Mein,
Aur . . . . . . . . . . . . ., Zindagi fir bhi Kam Padti H “RISHTE” Nibhane Mein
यहां सब कुछ बिकता है
दोस्त संभल कर रहना
बेचने वाले तो हवा भी बेचते हैं
गुब्बारों में भरकर
![]() |
Motivational Status images |
सच बिकता है
झूट बिकता है
बिकती है हर कहानी
तीन लोक में फैला है
फिर भी बिकता है बोतलों में पानी
बिना रुके चलते जाए
तो लक्ष्य में मिल जाएगा
मगर बोले तो अपना पड़ जाए
जीवन है एक चुनौती
हमेशा स्वीकार कीजिए
कांटों से भरे होते हैं
लक्ष्य के रास्ते पार कीजिए
0 Comments