Gandhi Jayanti 2020 : Images,wishes,status,quotes in Hindi

Gandhi Jayanti 2020 : Images,wishes,status,quotes in Hindi 

Hello Friends Welcome to my New Article in This Article I will Give You Gandhi Jayanti Status & Wishes With Images , Mahatma Gandhi Suvichar wallpaper , Mahatma Gandhi Wishes in Hindi So Friends Of You Like These Mahatma Gandhi Jayanti Status In Hindi So Please Share With Your Friends.
thank You👍💓


gandhi jayanti

gandhi jayanti


ऐसे जियो जैसे कि तुम कल मरने वाले हो. ऐसे सीखो की तुम हमेशा के लिए जीने वाले हो.


कोई त्रुटी तर्क-वितर्क करने से सत्य नहीं बन सकती और ना ही कोई सत्य इसलिए त्रुटी नहीं बन सकता है क्योंकि कोई उसे देख नहीं रहा.


पाप से घृणा करो, पापी से प्रेम करो.

_____________________________________

READ ALSO THIS (यह भी पढ़ें) ⬇️⬇️⬇️


Positive Attitude Status

Attitude Status

mom and dad status

________________________________________ 


gandhi jayanti in hindi

gandhi jayanti in hindi


पूंजी अपने-आप में बुरी नहीं है, उसके गलत उपयोग में ही बुराई है. किसी ना किसी रूप में पूंजी की आवश्यकता हमेशा रहेगी.


चलिए सुबह का पहला काम ये करें कि इस दिन के लिए संकल्प करें कि- मैं दुनिया में किसी से डरूंगा नहीं. -मैं केवल भगवान से डरूं. -मैं किसी के प्रति बुरा भाव ना रखूं. -मैं किसी के अन्याय के के समक्ष झुकूं नहीं. -मैं असत्य को सत्य से जीतूँ. और असत्य का विरोध करते हुए, मैं सभी कष्टों को सह सकू


विश्व के सभी धर्म, भले ही और चीजों में अंतर रखते हों, लेकिन सभी इस बात पर एकमत हैं कि दुनिया में कुछ नहीं बस सत्य जीवित रहता है.

 

Gandhi Jayanti 2020 : Images,wishes,status,quotes in Hindi

gandhi jayanti 2020

gandhi jayanti 2020


कुछ करने में , या तो उसे प्रेम से करें या उसे कभी करें ही नहीं.


गर्व लक्ष्य को पाने के लिए किये गए प्रयत्न में निहित है, ना कि उसे पाने में.


प्राथना किसी बूढ़ी औरत का बेकार का मनोरंजन नहीं है. सही से समझा और लागू किया जाए, तो ये कर्म का सबसे सशक्त साधन है.

_____________________________________

READ ALSO THIS (यह भी पढ़ें) ⬇️⬇️⬇️


Positive Attitude Status

Attitude Status

mom and dad status

________________________________________

दुनिया हर किसी की ‘नीड’ के लिए पर्याप्त है, लेकिन हर किसी की ‘ग्रीड’ के लिए नह


विश्वास को हमेशा तर्क से तौलना चाहिए. जब विश्वास अँधा हो जाता है तो मर जाता है.


gandhi jayanti status

gandhi jayanti status



जहाँ प्रेम है, वहां ईश्वर है.

जब पूछा गया कि वे पश्चिमी सभ्यता के बारे में क्या सोचते हैं): ‘मुझे लगता है कि यह एक अच्छा विचार होगा.


संतोष प्रयस में निहित है, प्राप्ति में नहीं. पूर्ण प्रयास पूर्ण विजय है.

Gandhi Jayanti 2020 : Images,wishes,status,quotes in Hindi

gandhi jayanti quotes

gandhi jayanti quotes



दुनिया में ऐसे लोग हैं जो इतने भूखे हैं कि भगवान उन्हें किसी और रूप में नहीं दिख सकता सिवाय रोटी के रूप में.


किसी देश की संस्कृति लोगों के दिलों में और आत्मा में निवास करती है.


तुम जो भी करोगे वो नगण्य होगा, लेकिन यह ज़रूरी है कि तुम वो करो.


gandhi jayanti wishes

gandhi jayanti wishes


एक जरुरतमंद इंसान के लिए इस दुनियाँ में हर चीज़ पर्याप्त मौजूद है, लेकिन लालची के लिए नहीं 


हमेशा अपने विचारों, शब्दों और कर्म के पूर्ण सामंजस्य का लक्ष्य रखें. हमेशा अपने विचारों को शुद्ध करने का लक्ष्य रखें और सब कुछ ठीक हो जायेगा.


पहले वो आप पर ध्यान नहीं देंगे, फिर वो आप पर हँसेंगे, फिर वो आप से लड़ेंगे, और तब आप जीत जायेंगे.


सत्य बिना जन समर्थन के भी खड़ा रहता है. वह आत्मनिर्भर है.

_____________________________________

READ ALSO THIS (यह भी पढ़ें) ⬇️⬇️⬇️


Positive Attitude Status

Attitude Status

mom and dad status

________________________________________

Gandhi Jayanti 2020 : Images,wishes,status,quotes in Hindi

Mahatma gandhi quotes

Mahatma gandhi quotes



एक आंख के बदले आंख तो पूरी दुनियाँ को अँधा बना देगा.


मेरे विचार से, एक मेमने का जीवन मनुष्य के जीवन से कम मूल्यवान नहीं है.


प्रेम दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति है और फिर भी हम जिसकी भी कल्पना कर सकते हैं उसमे ये सबसे नम्र है.


हालांकि हम उसे हज़ारों नामों से जानते हैं, वो हम सब के लिए एक समान है.


gandhi ji wishes

gandhi ji wishes



आप जो सोचते हैं, जो कहते हैं और जो करते हैं, इन सबमें सामंजस्य होना ही ख़ुशी है


जिस दिन प्रेम की शक्ति, शक्ति के प्रति प्रेम पर हावी हो जायेगी, दुनिया में अमन आ जायेगा.

 

_____________________________________

READ ALSO THIS (यह भी पढ़ें) ⬇️⬇️⬇️


Positive Attitude Status

Attitude Status

mom and dad status

________________________________________

Keyword 

  • gandhi jayanti status
  • gandhi jayanti quotes
  • mahatma gandhi jayanti wishes
  • gandhi jayanti wishes
  • mahatma gandhi jayanti quotes
  • slogan on gandhi jayanti
  • gandhi jayanti quotes in hindi
  • gandhi jayanti quotes in english
  • thought on gandhi jayanti
  • happy gandhi jayanti quotes
  • gandhi jayanti slogans in hindi
  • quotation on gandhi jayanti
  • gandhi jayanti whatsapp status
  • gandhi jayanti wishes in english
  • gandhi jayanti funny quotes
  • slogan on gandhi jayanti in hindi
Reactions

Post a Comment

0 Comments