bade Baba Kundalpur status,story, quotes,shayari |badebaba status | Jain status | badebaba WhatsApp status|
bade Baba Kundalpur status,story, quotes,shayari |badebaba status | Jain status | badebaba WhatsApp status| |
Hello दोस्तों nkstatus.in में आपका स्वागत हैं। दोस्तों भारत देश के इतिहास में जैन धर्म को प्राचीनतम धर्म मन जाता हैं और हमारे देश में अनेक देवी–देवताओं की पूजा की जाती हैं और उनमें से ही एक भगवान आदिनाथ तथा कुंङलपुर वाले बङे बाबा भी कहा जाता है उनकी भी पूजा जैन धर्म में की जाती हैं साथ ही कुंङलपुर वाले बङे बाबा के दरवार में जैनों के मेला महाकुंभ को बहुत धूम–धाम से मनाया जा रहा हैं इसलिए हम Bade baba status, Bade baba story और Bade baba quotes in hindi images लेकर आये हैं।
bade Baba Kundalpur status
bade Baba Kundalpur status |
जाप - ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं ऐं बड़े बाबा अर्हं नमः
कुछ पल के लिए तो समय भी रुका था
जब छोटे बाबा का सर बड़े बाबा के चरणों में झुका था🙏🙏🙏
जिनके मन में बड़े बाबा हैं; भाग्य में उसके कुंडलपुर धाम है; उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया; संसार में उसका कल्याण है।🙏🙏👣
__________________________________________________________________________________
यह भी देखें⬇️⬇️⬇️⬇️
Jain Status And Shayari Best Attitude For Jain
__________________________________________________________________________________
यह भी देखें⬇️⬇️⬇️⬇️
Jain Status And Shayari Best Attitude For Jain
_________________________________________________________________________
Bade Baba Status
सुबह-सुबह लो बड़े बाबा का नाम, पुरे होंगे बिगड़े अधूरे काम🙏🙏
ना पैसा लगता हैं, ना ख़र्चा लगता हैं,
बड़े बाबा बड़े बाबा बोलिये बड़ा अच्छा लगता हैं
जय हो भगवान आदिनाथ की जय🙏🙏
कलम की धार तेज कर स्याही खून की बना दो…
हर एक जैन के अन्दर बड़े बाबा के नाम को जगा दो –जय हो कुंडलपुर वाले बड़े बाबा की जय🙏🙏
Bade Baba jain Status in Hindi
बड़े बाबा भक्त सदा हितकारी, सुनी लीजै प्रभु अरज हमारी,
निशि दिन ध्यान धरे कोई, ता सम भक्त और नहीं होई !
बड़े बाबा की जय🙏🙏
यारो फना होने की इजाजत ली नहीं जाती,
और हमें बड़े बाबा से मोहब्बत है, पूछ के की नहीं जाती – बड़े बाबा की जय🙏🙏
काश मैं ऐसी शायरी लिखूँ बड़े बाबा तेरी याद में,
तेरी तस्वीर दिखाई दे हर अल्फ़ाज़ में…
जय हो बड़े बाबा की🙏🙏…
Best Jain bade Baba Status 2022
बड़े बाबा को जीवन का परम सत्य मान,
जीवन पथ पर आगे बढ़ते चलो;
प्रभु आदिनाथ रहेंगे सदा आपके साथ,
भाग्य में सफलता का प्रभु देंगे यश मान
जय आदिनाथ भगवान की🙏🙏🙏
Bade Baba Quotes
हमारी तकदीर से जलना छोड़ दे, हम घर से दवा नही बड़े बाबा का नाम और दुआ लेकर निकलते है
जय हो बड़े बाबा की🙏🙏🙏
बड़े बाबा का नाम जपता रहूँ कर्म करता रहूँ,
हे प्रभु तन से सेवा करूँ मन से संयम करूँ,
सदा ही तेरे चरणों में रहूँ ! जय बड़े बाबा की🙏🙏
Bade baba Status bhagwan Aadinath
जिंदगी मौत तक जाती है
और मौत भी मेरे बड़े बाबा के चरणों में आकर झुक जाती है
#जय हो बड़े बाबा की🙏🙏🙏
बड़े बाबा आपके जीवन में प्रकाश लायें,
बड़े बाबा आपके जीवन को सुन्दर बनायें,
त्याग कर अज्ञान का अंधकार,
आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश लायें !
जय बोलो बड़े बाबा की🙏🙏🙏
लोग सारे देवताओं को देव बोलते है,
पर मेरे गुरूदेव को छोटे बाबा बोलते हैं
जय हो गुरुदेव की🙏🙏🙏
Bade baba Status for FB Whatsapp
Bade baba Status for FB Whatsapp |
गरज उठे गगन सारा,
समुद् छोड़ें अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा,
जब गूंजे बड़े बाबा का नारा !
जय हो बड़े बाबा की🙏🙏🙏
मर्यादा पाँव में कब तक जंजीर डालेगी,
माथे पर तिलक लगाकर चला करो,
यहीं पहचान दुश्मन का कलेजा चीर डालेगी ! जय हो बड़े बाबा की🙏🙏🙏
गली-गली में ऐलान होना चाहिए,
हर घर में बड़े बाबा का नाम होना चाहिए ! जय बड़े बाबा🙏🙏🙏
Bade baba Status Image Photo Wallpaper
संगेमरमर की तू बात न कर मुझसे,
मैं अगर चाहूँ तो एहसास-ऐ-मोहब्बत लिख दूँ
ताजमहल भी झूख जाएगा चूमने के लिए,
में जो एक पथ्थर पे बड़े बाबा नाम लिख दूँ
जय हो आदिनाथ भगवान की🙏🙏🙏🙏
दुःख की घड़ी उसे डरा नही सकती, कोई ताकत उसे हरा नही सकती,
और जिस पर हो जाये मेहर मेरे #बड़ेबाबा की , फिर ये दुनिया उसे मिटा नही सकती
जय बड़े बाबा की🙏🙏🙏
ऐ जन्नत अपनी औकात में रहना हम तेरी जन्नत के मोहताज नहीं,
हम बड़े बाबा के चरणों के वासी है, वहाँ तेरी भी कोई औकात नही ~ जय हो बड़े बाबा की🙏🙏
Bade baba Attitude Status
माला से मोती तुम तोड़ा ना करो, धर्म से मुँह तुम मोड़ा ना करो !
बहुत कीमती हैं बड़े बाबा का नाम,
भगवान आदिनाथ का नाम बोलना कभी छोड़ा ना करो||
जय हो बड़े बाबा की 🙏🙏🙏
चलता रहा हुँ अग्निपथ पर चलता चला जाऊँगा,
बड़े बाबा का भक्त हुँ
झुकना मैने सीखा नहीं
जय बड़े बाबा की🙏🙏🙏
Bade Baba Hindi shayari
हे मेरे प्रभु आदिनाथ ना लोगों से भरी बस्ती चाहिए ना ऊँची हस्ती चाहिए
मुझे तो हे प्रभु आपके दिवानेपन की मस्ती चाहिए
जय हो बड़े बाबा की🙏🙏🙏
Bade baba Whatsapp Status Hindi
बड़े बाबा जी की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता है बड़े बाबा के द्वारे,
कुछ ने कुछ जरूर मिलता है
जय हो बड़े बाबा की🙏🙏🙏
__________________________________________________________________________________
यह भी देखें⬇️⬇️⬇️⬇️
Jain Status And Shayari Best Attitude For Jain
_________________________________________________________________________
Complete story of Bade Baba Kundalpur
अलौकिक: कुंडलपुर में विराजित हैं बड़े बाबा, जानिए उनके प्रकटन की अनोखी कहानी
कुण्डलपुर में बैठे (पद्मासन) आसन में बड़े बाबा (आदिनाथ) की एक प्रतिमा है। इस प्राचीन स्थान को सिद्धक्षेत्र के नाम से भी जाना जाता है
दमोह। कुण्डलपुर भारत में जैन धर्म के लिए एक ऐतिहासिक तीर्थ स्थल है। यह मध्य प्रदेश के दमोह जिले में शहर से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कुंडलगिरी में है। कुण्डलपुर में बैठे (पद्मासन) आसन में बड़े बाबा (आदिनाथ) की एक प्रतिमा है। इस प्राचीन स्थान को सिद्धक्षेत्र के नाम से भी जाना जाता है। यहां अति आलौकिक 6३ मंदिर स्थापित हैं जो करीब आठवीं-नौवीं शताब्दी के बताए जाते हैं। यह क्षेत्र 2500 साल पुराना बताया जाता है। कुण्डलपुर जी सिद्ध क्षेत्र अंतिम श्रुत केवली श्रीधर केवली की मोक्ष स्थली है और यहां अर्धचन्द्राकार पर्वत पर विराजमान हैं अतिशयकारी लगभग 1500 वर्ष पुराने पंद्रह फीट ऊँचे पद्मासन लगाये श्री 1008 आदिनाथ भगवान, जिन्हें हम बड़ेबाबा कह कर बुलाते हैं।
प्रतिमा जी को खुदाई कर निकलवाया
कुण्डलपुर जी का अतिशय बहुत निराला और प्राचीन है। श्रीधर केवली की निर्वाण भूमि होना, यह अवगत कराती है कि ईसा से छह शताब्दियों पूर्व भगवान महावीर स्वामी का समवसरण यहां पर आया था और पहली बार प्रतिमा जी के दर्शन भट्टारक सुरेन्द्र कीर्ति जी को पहाड़ पर हुए। उन्होंने प्रतिमा जी को खुदाई कर निकलवाया और प्रभु के सर पर छत की व्यवस्था करवाई, लेकिन कुछ वर्षों पश्चात राजा छत्रसाल जब मुगलों के हाथों राज्य हार कर वन वन भटक रहा था और भटकते भटकते शांति की खोज में कुंडलपुर जी पहुंचा और श्री 1008 आदिनाथ भगवान के चरणों में बड़ेबाबा के मंदिर बनवाने के भाव रख पुन: राज्य विजय को निकला और जीत गया। कालांतर में विक्रम संवत 1757 ई को राजा क्षत्रसाल ने बड़ेबाबा के मंदिर जी का निर्माण कराया और पंचकल्याणक कराया।
ये कथा भी है प्रचलित
बताते हैं कि एक बार पटेरा गांव में एक व्यापारी बंजी करता था। वही प्रतिदिन सामान बेचने के लिए पहाड़ी के दूसरी ओर जाता था, जहां रास्ते में उसे प्रतिदिन एक पत्थर पर ठोकर लगती थी। एक दिन उसने मन बनाया कि वह उस पत्थर को हटा देगा, लेकिन उसी रात उसे स्वप्न आया कि वह पत्थर नहीं तीर्थंकर मूर्ति है। स्वप्न में उससे मूर्ति की प्रतिष्ठा कराने के लिए कहा गया, लेकिन शर्त थी कि वह पीछे मुड़कर नहीं देखेगा। उसने दूसरे दिन वैसा ही किया, बैलगाड़ी पर मूर्ति सरलता से आ गई। जैसे ही आगे बढ़ा उसे संगीत और वाद्यध्वनियां सुनाई दीं। जिस पर उत्साहित होकर उसने पीछे मुड़कर देख लिया। और मूर्ति वहीं स्थापित हो गई।
अतिशय की सबसे बड़ी घटना
अतिशय की सबसे बड़ी घटना तो वह थी, जब मूर्ती पूजा विरोधी औरंगजेब अपनी बड़ी भरी सेना लेकर पहाड़ पर चढ़ आया और उसने बड़ेबाबा की प्रतिमा को खंडित करने का असफल प्रयास किया। जैसे ही उसने प्रतिमा जी के दाहिने पैर के अंगूठे पर तलवार का वार किया, पैर के अंगूठे से दूध की धार निकल पड़ी। वह जान बचाकर वहां से जैसे ही भागा। मधुमक्खियों ने उस पर और उसकी सेना पर आक्रमण कर दिया। बड़े बाबा के दाहिने पैर के अंगूठे का निशान और मधुमक्खियों के शांत और व्यवस्थित छत्ते इसी बात का प्रमाण हैं।
प्राचीन मंदिरों का गढ़
कुण्डलपुर जी सिद्ध क्षेत्र बड़े बाबा का अतिशय क्षेत्र प्राचीन मंदिरों का गढ़ है. जहाँ लगभग 2400 वर्ष पुराने श्रीधर केवली के चरण विराजमान हैं। पहाड़ व तलहटी में लगभग 500 वर्ष पूर्व के 6३ जिन मंदिर हैं, जिनमे पाश्र्वनाथ भगवान और चंद्रप्रभु भगवान के दर्शन बहुतायत में मिलते हैं। यहां आस-पास के क्षेत्र में गुप्तकाल की प्रतिमाओं का भी उल्लेख है। इन सबसे ऊपर विराजमान हैं कुंडलपुर के बड़े बाबा श्री 1008 आदिनाथ भगवान लगभग 1500 वर्ष पुराने मंदिर जी एवं सिंहपीठ आसन पर विराजमान हैं।
__________________________________________________________________________________
यह भी देखें⬇️⬇️⬇️⬇️
Jain Status And Shayari Best Attitude For Jain
_________________________________________________________________________
Final Words
आपको ये ब्लॉग bade baba Status Shayari Quotes in Hindi 2022 कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको bade Baba Status पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! धन्यवाद
0 Comments