[ 150+ ] Happy Diwali 2022 Wishes in Hindi | Happy Diwali Images in Hindi

 Happy Diwali 2022 Wishes in Hindi

Deepavali 2022 Wishes in Hindi :- नमस्कार दोस्तों हम स्वागत करते हैं आपका हमारे एक और आर्टिकल में आज इस आर्टिकल में हम आपको देने वाले हैं दीपावली 2022 विशेज और Diwali 2022 Photos in Hindi.

deepawali wishes in hindi




दोस्तों दीपावली हिंदू धर्म में मनाया जाने वाला एक अनुपम उत्सव है जो कि हर वर्ष मनाया जाता है कार्तिक मास की अमावस्या को दीपावली मनाया जाता है  हिंदू धर्म में यह मान्यता है कि इस दिन भगवान श्री रामचंद्र जी रावण पर विजय प्राप्त करके अयोध्या वापस आए थे | जैन धर्म में यह मान्यता है कि उनके 24 वे तीर्थंकर श्री 1008 भगवान महावीर को इस दिन मोक्ष की प्राप्ति हुई थी इसी वजह से यह जैन धर्म में भी बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है तो दोस्तों अगर आपको हमारा दिया गया हुआ यह लेख अच्छा लगे तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें |




इस दिन के आने से पहले लोग अपने घरों को सजाते हैं तथा बच्चों के लिए नए कपड़े लाते हैं और पटाखे भी लाते हैं हिंदू धर्म में मनाया जाने वाला सबसे बड़ा त्यौहार दीपावली ही माना जाता है क्योंकि यह धार्मिक भावना से जुड़ा हुआ त्योहार भी इसीलिए आज हम आपके लिए लाए हैं दीपावली पर शेयfर करने वाले संदेश इमेजेस एंड व्हाट्सएप स्टेटस जो कि आप अपने दोस्तों के साथ दीपावली पर शेयर कर सकते हैं | Diwali 2022 Quotes in Hindi , Deepavali 2022 Photos & Diwali 2022 Whatsapp Status 

Best Diwali 2022 Wishes in Hindi



शुभकामना संदेश

दीपक का प्रकाश हर
पल आपके जीवन में
नई रोशनी लाए,
बस यही शुभकामना
है आपके लिए इस
दीपावली में।
शुभ दीपावली!

Happy Diwali Whatsapp Wishes

दीपावली में दीपों
का दीदार हो,
और खुशियों की
बौछार हो।
शुभ दीपावली!

happy diwali hindi shayari
happy diwali hindi shayari



आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती से,
दौलत मिले लक्ष्मी से,
खुशियाँ मिले रब से,
प्यार मिले सब से,
यही दुआ है हमारे दिल से !


Diwali quotes in Hindi


दीप जलते जगमगाते रहें,
हम आपको, आप हमें
याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है,
दुआ है हमारी कि,
आप चाँद की तरह
जगमगाते रहें,
दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं!


ये दिवाली आपके जीवन
में खुशियों की बरसात
लाए, 
घर में
सुख समृद्धि और
आशीर्वाद ले कर आए
धन और शौहरत की
बौछार करे,
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

happy diwali wishes 2022

दीपक का प्रकाश हर
पल आपके जीवन में
नई रोशनी लाए,
बस यही शुभकामना
है आपके लिए इस
दीपावली में।
शुभ दीपावली!

 

happy diwali hindi images
happy diwali hindi images



दीपावली आए तो
रंगी रंगोली,
दीप जलाए, धूम
धड़ाका,
छोड़ा पटाखा, जली
फुलझडि़यां
सबको भाए..
आप सबको दीपावली
की शुभकामनाएं! Happy Diwali 2022 Wishes in Hindi
 

 


Shubh Deepavali 2022 Wishes

दीपावली में दीपों
का दीदार हो,
और खुशियों की
बौछार हो।

 

happy diwali quotes in hindi
happy diwali quotes in hindi


हों जाएँ सबके घर रोशन,
दीप झिलमिलाते रहें।
साथ हों सब अपने,
बस यूहीं मुस्कुराते रहें।


जल्दबाजी रहो मुस्कुराते रहो, खिलते रहो जैसे खिलते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम भोलाडो या खुशी के गीत गाओ
इस बार दिवाली दिल से मनाओ

दीपावली का नारा हिंदी में

diwali hindi wishes
diwali hindi wishes



दीप जलते जगमगते रहे,
हम आपको आप हम याद आते रहे,
जब तक जिंदगी है, दुआ है हमारी
आप चांद की तरह जगमगते रहे

 


Deepwali Images in Hindi

 


आप अपना जीवन दिवाली के त्योहार की तरह जीएं,
सुखी स्वस्थ, धनवान और
दीपावली की बहुत बहुत शुभकामनाएं

happy diwali images in hindi
happy diwali images in hindi



जिन्के मन में श्री राम हैं,
भाग्य में उनके बेकुंठ धाम है,
श्री राम के चरनो में जिने ये जीवन वार दिया
संसार में उसका कल्याण है
शुभ दिवाली ! Happy Diwali Sms in Hindi


Happy Diwali Wishes in Hindi


हरदम खुशियां हो साथो
कभी दमन न हो खली
मेरे या मेरे परिवार की टैरिफ से
अपको हैप्पी वाली दिवाली


जगमग थाली साजाओ, मंगल दीप जलयो,
अपने दिल में आशा की किरण जलाओ,
खुशी या समृद्धि से भरा हो आपका जीवन
इसी कामना के साथ शुभ देपवाली

happy diwali photos in hindi
happy diwali photos in hindi



पल-पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते हैं रिश्ते,
और रिश्ते से बनता है कोई खास!!
आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं… Happy Diwali 2022 Images in Hindi


 

मेरी भगवान से यही दुआ है आपका जीवन दीवाली की रोशनी की तरह रंगीन और झिलमिलाता हुआ हो। हैप्पी दिवाली

आपके जीवन में प्रेम का दीपक जले!
सभी दुख जलकर ख़ाक हों,
समृद्धि का एक रॉकेट जो आपको नयी उचाईओं तक लेके जाए,
खुशी का अनार खिले जो आपके जीवन को रंगीन बना दे..
आपको और आपके परिवार को दिवाली की शुभकामनाएं!

लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यपार बड़े इतना अधिक काम होगा,
घर परिवार समाज मैं बनोगे सरताज,
ये ही कामना है हमारी आप के लिए
*दीवाली की ढेरो शुभकामनाएं*

 दिवाली त्यौहार का सही आनंद तब आता है जब हम दूसरों के जीवन में रौशनी करते हैं, उनकी सुरक्षा और ख़ुशी का ख्याल रखते हैं !!हैप्पी दीवाली!

happy diwali wishes 2022
happy diwali wishes 2022



आई आई दिवाली आई,
साथ माँ कितनी खुशियाँ लायी,
धूम मचाओ मौज मनाओ,
आप सभी को दिवाली की बधाई.
शुभ दीवाली Diwali Wishes hindi


दीये से दीये को जला कर दीप माला बनाओ ,
अपने घर आंगन को रौशनी से जगमगाओ,
आप और आप के परिवार की दीवाली शुभ और मंगलमय हो ,
** शुभ दीवाली **

 Happy diwali 2022 Images

दीपक का पर्काश हर पल आपके जीवन मैं एक नयी रौशनी दे,
बस यही शुभकामना है हमारी आपके लिए दीवाली के इस पवन अवसर पर ..
** शुभ दीवाली **

दीप जलते जगमगाते रहे, हम आपको आप हमें याद आते रहे,
जब तक ज़िन्दगी है, दुआ है हमारी आप यूँ ही दीये की तरह जगमगाते रहे
“दिवाली की हार्दिक बधाई” “

 
ख़ुशियों का आपके जीवन में Overflow हो, कभी न आपके जीवन का सफर Slow हो।

ऐसा मिले आपको इस दीपावली का तौफा, जिससे आपका जीवन में Glow हो।

इस दिवाली प्रकाश की रौशनी की तरह आप चमकते रहे, प्रकाश की भावना आपके जीवन में खुशियों की लहर लाए और आपके जीवन को आनंद और संतोष से भर दे। हैप्पी दीपावली!

happy diwali whatsapp images
happy diwali whatsapp images



जगमग थाली सजाओ,मंगल दीपो को जलाओ,
अपने घरों और दिलों मैं आशा की किरण जगाओ ,
खुशियाँ और समृधि से भरा हों आपका जीवन,
इसी कामना के साथ शुभ दीपावली

 Happy Deepavali 2022 Wishes in Hindi

है रौशनी का त्यौहार, लाये हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृधि की बहार ,समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनों का साथ और प्यार.
इस पावन अवसर पर आप सभी को दीवाली का प्यार..

आशीर्वाद मिले आपको गणेश से;
विद्या मिले सरस्वती से;
धन मिले लक्ष्मी से;
खुशियां मिले भगवान से;
और प्यार मिले सभी से;
यही दुआ है इस दिल से।
 
happy diwali whatsapp images
happy diwali whatsapp images


रोशन हो जाए घर आपका,
सज उठे आपकी पूजा की थाली ,
दिल में यही उमंग है मेरे,
खुशियाँ लाए आपके लिए ये दीवाली

घर-आँगन में आपके रौनक हो, मन में उमंग और उत्साह हो। इस दिवाली जगमग रौशन हो आपका जीवन और उसमें ख़ुशियों का प्रवाह हो। 

|| शुभ दिवाली ||


 


Reactions

Post a Comment

0 Comments